दतिया 26/12/2018 (RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों
के अनुसार गठित जिला स्तरीय निरीक्षण समिति ने शहर में संचालित रोशनी शिशुगृह 11, पीताम्बरापुरी
दतिया का गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में संस्था संचालक ने निरीक्षण समिति द्वारा चाहे गए दस्तावेज
व संधारित पंजियों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
निरीक्षण समिति ने प्रस्तुत दस्तावेज व पंजियों का अवलोकन कर
आवश्यक पूर्तियाँ करने के निर्देश दिए। साथ ही शिशुगृह में उपलब्ध सुझाव व शिकायत
पेटिका व अग्नि शमन यंत्र को बच्चों की पहुँच वाली ऊँचाई पर लगाई जावे। बच्चों को
समय समय पर विषय विशेषज्ञों से संवाद कराया जावे ताकि वे मुखर हो सकें। बच्चों का
भ्रमणकर्ता चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण माह में चार बार अवश्य हो।
निरीक्षण के दौरान समिति सदस्यों ने बच्चों को प्रदान की जाने वाली
पोषण, पेयजल, स्वास्थ्य की
सेवाओं के बारे में जाना वहीँ उनको प्रदान किये जाने वाले कपड़े आदि के बारे में भी
जाना।
निरीक्षण के समय बच्चों से सम्पर्क कर शिशु गृह में रहने वाले
बच्चों से भ्रमण के दौरान संवाद कर मिल रहीं सेवाओं व सुविधाओं को जाना।
जिला स्तरीय निरीक्षण समिति के अरविन्द उपाध्याय जिला महिला बाल
विकास अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय
बालमित्र सहित धीरसिंह कुशवाहा बाल कल्याण अधिकारी, बृजेन्द्र कौरव, कुश मिश्रा
निरीक्षण के दौरान सम्मिलित रहे व समिति के संचालक अशोक सोनी व गृह के
प्रबंधक भानु दुबे व आया सुधा, इमरती आदि उपस्थित
रहीं।
0 comments:
Post a Comment