दतिया02/12/2018 (RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> सेवड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दरियापुर रोड पर एक सड़क हादसा घटित हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक लड़की एवं एक बालक घायल हो गया है। घायलों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है। यह सड़क हादसा दरियापुर रोड पर हुआ जिसमें भिंड के असवार ग्राम के निवासी देवेंद्र पुत्र लाखन सिंह कुशवाहा 20 वर्ष की मौत हो गई तथा इनके साथ संध्या नामक यवती एवं 11 वर्ष का बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बाइक पर सवार घायल सेवड़ा से मेला देख कर असवार लौट रहे थे, इसी रोड पर आ रहे ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों की भिड़ंत हो गई और इसमें बाइक सवार युवक को अपनी जान गवानी पड़ी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक बाइक सवार घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment