भिण्ड 29/12/2018
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>>
एंडोरी/गोहद चौराहा थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग जुआरी हारजीत का दाव लगा रहे
थे। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उक्त जुआरियों को दबोचकर हिरासत में और उनके पास
से एक ताश की गड्डी व नगदी जब्ती की। थाना
पुलिस ने 5 जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला
दर्ज कर लिया है। एंडोरी थाना क्षेत्र के ग्राम खनेता में स्थित निर्माताधीन
धर्मशाला में शुक्रवार शाम 6.20 बजे पप्पू तोमर, सुरेश
जाटव निवासीगण खनेता हारजीत का दाव लगा रहे थे, सूचना मिलते ही
दबोचकर हिरासत में लिया और उनके पास से एक ताश की गड्डी व 3120
रुपये की नगदी जब्ती की। उधर गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपाहड़ी में
हनुमान मंदिर के पास नरेश जाटव, अंकित शर्मा, विवेक
कुशवाह निवासीगण पिपाहड़ी गोहद चौराहा हारजीत का दाव लगाते हुए पुलिस ने मुखबिर की
सूचना पर दबोचकर हिरासत में लिया और उनके पास से एक ताश की गड्डी 590
रुपये की जब्ती की। थाना पुलिस ने उक्त जुआरियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया
है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment