भिण्ड 01/01/2019
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>>
चम्बल तट महामृत्युंजय तीर्थक्षेत्र के प्रणेता मरसलगंज गोरव आचार्य सौभाग्य सागर
महाराज के सानिध्य में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ की
जयंती एवं भगवान चन्द्रप्रभु के तप कल्याणक के अवसर पर 1
जनवरी 2019 को सिमार बिरगवां जैन मंदिर में जन्म जयंती
महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। प्रेस
को जारी विज्ञप्ति में मनोज जैन ने बताया कि योगी परिवार द्वारा पूर्व वर्षों की
भांति इस वर्ष भी भगवान पाश्र्वनाथ की जयंती एवं भगवान चन्द्रप्रभु के तप कल्याणक
के अवसर पर वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें इस वर्ष आचार्य सौभाग्य
सागर जी महाराज के सानिध्य में 1 जनवरी 2019 को प्रात: 11:35
बजे श्री जी का अभिषेक शांतिधारा एवं दोपहर 12:35 बजे पाश्र्वनाथ
कल्याण मंदिर स्त्रोत विधान का आयोजन संगीतकार जगदीश एण्ड पार्टी दिल्ली के भजनों
के साथ होगा। कमेटी द्वारा लोगों को पहुंचने के लिये बस व्यवस्था पचासा मंदिर से
निशुल्क रखी गई है। उक्त कार्यक्रम में पहुॅचने के लिये अपील करने वालों में दिलीप
जैन, पिंकू काला, अशोक पीपरी, राजेन्द्र
जैन कल्लू, सुरेश जैन रंग वाले, सेठी
जैन मेहगांव, वीरेन्द्र जैन विरगवां, ज्ञानचन्द्र
विरगवां ठनठन जैन आदि।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment