भिण्ड 03/01/2019 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>> देहात थाना क्षेत्र के लहार
चुंगी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार सुबह 9 बजे बदमाशों ने सरे राह युवक
पर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया जो उसके पैर में जा लगी जिसके बाद
आरोपी मौका पाकर हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले। घायल को जिला अस्पताल में
उपचार हेतु भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर
उनकी तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 9 बजे अमन
पुत्र सुनील त्रिपाठी उम्र 19 निवासी लहार रोड दिलीप नगर, चुंगी के पास
टहल रहा था, इसी दौरान
पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण विशाल राजावत निवासी समीर नगर, राहुल राजावत
निवासी रेखा नगर, गोलू चौहान
निवासी यदनुाथ नगर एकराय होकर आये और गाली-गलौज करते हुए उसकी मारपीट कर दी और जान
से मारने की नियत से उस पर कट्टे से फायर कर दिया और गोली युवक के पैर में लग गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपीगण हवा में हथियार लहराते हुए मौका पाकर भाग
निकले। घायल युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका
इलाज चल रहा है। पुलिस ने फरियादी के बयान लेकर आरोपीगणों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
कर उक्त आरोपी युवकों की तलाश शुरु कर दी है।
0 comments:
Post a Comment