बूंदी 03/फरवरी/2019 (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com>> जनजाति क्षैत्रिय विकास विभाग, उयपुर द्वारा संचालित माडा योजना के तहत जिला परिषद बूंदी के तत्वावधान में जिले के 3 आश्रम छात्रावासों के 126 बालक-बालिकाओं को 7 दिवसीय निश्शुल्क शैक्षणिक भ्रमण यात्रा के लिए रविवार को जिला कलेक्टेªट परिसर से अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश जोशी नें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान तहसीलदार बूंदी लक्ष्मीनारायण प्रजापति साथ रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार नें बताया कि जनजाति क्षैत्रिय विकास विभाग, उदयपुर द्वारा जनजाति छात्र-छात्राओं को शहर, पर्यावरण व आधुनिक ज्ञान उपलब्ध करानें के उद्देश्य से जिले में संचालित तीन छात्रावासों- आश्रम छात्रावास बालक पेच की बावड़ी, कन्या आश्रम छात्रावास खटकड़ व डाबी के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को 7 दिवसीय निश्शुल्क शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 3 फरवरी से 9 फरवरी तक बालक-बालिकाओं को राजस्थान के विभिन्न क्षैत्रों का भ्रमण करवाकर शिक्षाप्रद जानकारियां उपलब्ध करवाई जायेगी।
यह रहेगा भ्रमण कार्यक्रम
3 फरवरी को राणा प्रताप सागर, राजस्थान परमाणु बिजलीघर, 4 फरवरी को चम्बल गार्डन, कोटा बैराज, थर्मल पाॅवर प्लांट, 5 फरवरी को केशवराय मंदिर, जैन मंदिर, रणथंभोर, 6 फरवरी को नाहरगढ, गलता जी, 7 फरवरी को आमेर, जंतर-मंतर, हवामहल, 8 फरवरी को खाटुश्याम जी, पुष्कर तथा 9 फरवरी को तारागढ, अढाई दिन का झोपड़ा का भ्रमण करवाकर बालक-बालिकाओं को जानकारियां उपलब्ध करवाई जायेगी।
सहायक सांखिकी अधिकारी धारासिंह मीणा नें बताया कि शैक्षणिक भ्रमण का प्रतिनिधित्व पेच की बावड़ी छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश द्वारा किया जायेगा। प्रतिदिन भोजन एवं नाश्ता निर्धारित मीनू के अनुसार बच्चों को उपलब्ध करवाया जायेगा। यात्रा के दौरान छात्रावास अधीक्षक बबीता जाखड़ व जमुना कुमारी सहयोगी स्टाफ के साथ बालक-बालिकाओं की देखरेख करेगी।
0 comments:
Post a Comment