श्योपुर,
06/फरवरी/2019 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>> कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने राज्य
सरकार की महत्वाकांक्षी जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों के सफेद, गुलाबी आवेदनों के
आधार सीडिंग कार्य का जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई बैंक एवं पीनएबी शिवपुरी रोड तथा
एसबीआई स्टेशन रोड में पहुंचकर कम्प्यूटर के माध्यम से सीडिंग की कार्यवाही देखी।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र राय भी उनके साथ थे।
कलेक्टर ने शिवपुरी रोड श्योपुर स्थित पीएनबी में पहुंचकर जय किसान
फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों के फार्मों की सीडिंग कार्य का अवलोकन किया।
बैंक के प्रबंधक श्री मुकेश गुर्जर ने बताया कि पीएनबी के माध्यम से 1532 किसानों को केसीसी
के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है। 1356 किसानों के सफेद
फार्मों की आधार सीडिंग का कार्य किया जा चुका है। शेष 156 आवेदनों की फीडिंग
की जा रही है। इस दौरान नोडल आॅफिसर एबीएफओ श्री नरेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि
आधार सीडिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने जिला मुख्यालय श्योपुर के स्टेशन रोड
स्थित एसबीआई बैंक में पहुंचकर ऋण माफी योजना के अंतर्गत किए जा रहे आधार सीडिंग
कार्य की कार्यवाही देखी। इस बैंक में शाखा प्रबंधक श्री लखनपाल सिंह अवकाश पर
होना बताए गए। साथ ही लेखापाल श्री आरएन ठाकुर ने कहा कि 679 सफेद फार्म पेंडिग
हैं। इस दौरान नोडल आॅफिसर एबीएफओ श्री राम दौहर ने बताया कि इस बैंक में आज 100 फार्मों की आधार
सीडिंग का कार्य किया गया है। कलेक्टर ने बैंक के द्वारा ऋण माफी योजना में आधार
सीडिंग की कार्यवाही पर अप्रशन्नता व्यक्त की। साथ ही अकाउंटेंट को निर्देश दिए कि
सभी फार्मों की फीडिंग 10
फरवरी तक होनी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment