विश्वनाथ चारालि (asomkhobor)
@www.rubarunews.com>>विश्वनाथ जिला
पुलिस प्रशासन को वृहद रूप से आज सफलता मिली। प्राप्त जानकारी मुताबिक विश्वनाथ
आरक्षी और वन विभाग के संयुक्त अभियान से विश्वनाथ जिला
सतिया छेत्र के भोजमारि 2 नंबर गांव से
अव्दुल जलील उम्र 26
वर्ष को वृहद रूप से अभियान चलाकर
गिरफ्तार करने में सक्षम रहा है। मालूम हो की अभियान में 303 राइफल और 18 जीवित गोली के साथ
दो मैगजिन उसके घर से बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि खुंखार गैंडा सिकाडी़ को दो
वर्ष पहले से ही खोज जारी रखा गया था। इसके अलावा सतिया पुलिस चौकी मे इससे पहले
बलात्कार और चोरी के रिपोर्ट दर्ज का बारे मे पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन ने बताया
और फिलहाल अभियान के दौरान सिकाडी़ को
गहिन पूछताछ के लिए कारागार में रखा गया है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment