श्योपुर, 20/जून/2019 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>> कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के निर्देशन में अध्यात्म
विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य आनंद संस्थान के द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय एक
दिवसीय आनंदक सम्मेलन का आयोजन 01 जुलाई 2019 को निषादराज भवन श्योपुर पर किया जावेगा।
संभागीय प्रोग्राम लीडर
श्री अभय कुमार जैन ने बताया कि श्योपुर जिले के लिए मास्टर ट्रेनर राज आनंद
संस्थान श्री राजा खान से मोबाइल नंबर 957527526 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही राज्य आनंद संस्थान
की वेबसाइट ूूूण्ंदंदकेंदेजींदउचण्पदपर का भी अवलोकन किया जा सकता है।
राज्य आनंद संस्थान में स्वैच्छिक रूप से कार्य करने
हेतु आनंदक पंजीकृत हैं। जिनमें से लगभग 100 व्यक्ति जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में
शामिल होने की इच्छा रखते हैं। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय में स्थित
अध्यात्म आनंद विभाग शाखा श्योपुर से भी संपर्क किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment