श्योपुर, 03/जून/2019 (rubarudesk) @www.rubarnews.com>> कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में जिले में
संचालित किए जाने वाले दस्तक अभियान का प्रथम चरण 10 जून से
20 जुलाई तक संचालित करने की दिशा में की जाने वाली व्यवस्थाओं
को प्रभावी बनाने की दिशा में एक बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आज
आयोजित की गई।
बैठक में एसीईओ जिला पंचायत श्री शकील कुर्रेशी, एसडीएम श्री युनूस कुर्रेशी, वीसी में एसडीएम विजयपुर श्री सौरव मिश्रा, सीएमएचओ डाॅ. एनसी गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ओपी
पाण्डे, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री पीके जैन, पीआईयू श्री सुनील पुआरे, डीई विद्युत कंपनी श्री कमलकांत, पीएचई श्री पी आर गोयल, जलसंसाधन
श्री शुभाष गुप्ता, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. केएस बघेल, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, महाप्रबंधक उद्योग श्री एस आर चैबे, कोषालय अधिकारी श्री मुन्ना खान, सिविल सर्जन डाॅ. आरबी गोयल, डिस्ट्रिक प्रोगाम मैनेजर डाॅ. सोमित्र बुधोलिया, डिस्ट्रिक काॅर्डिनेटर मलेरिया श्री कऊचे, लोक सेवा प्रबंधक श्री योगेश पुरोहित, तहसीलदार बड़ौदा श्री आनंद गोस्वामी एवं अन्य संबंधित
विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बंसत कुर्रे ने बैठक को संबोधित करते
हुए कहा कि दस्तक अभियान की दिशा में प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है। साथ ही
माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। पंचायत स्तर तक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए
हैं। इस अभियान में प्रायवेट हाॅस्पिटल एवं एनजीओ का सहयोग लिया जावेगा। इस अभियान
में हर घर टीम पहुंचेगी। साथ ही शून्य से 5 वर्ष
तक कमजोर बच्चो की सहत सुधारने में सहायक होगी। उन्होने कहा कि अभियान के अंतर्गत
विभिन्न कार्यवाईयों को चिकित्स और विभागीय अधिकारी समय-सीमा में संपादित करें।
साथ ही मैदानी अमले को पाबंद कर घर-घर जाकर टीम पहुंचाई जावे।
सीएमएचओ डाॅ. एनसी गुप्ता
ने 10 जून से 20 जुलाई
तक चलने वाले दस्तक अभियान के बारे में जानकारी दी। साथ ही दस्तक अभियान का
उद्देश्य पांच वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय रूप से पहचान
एवं प्रबंधन करना, छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनिमिया
की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन करना, नौ माह
से पांच पांच वर्ष के समस्त बच्चों का विटामीन ए अनुपूरण करना, पांच वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की
त्वरित पहचान एवं रेफरल करने की सुविधा दी जावेगी। इसी प्रकार अभियान के लिए की गई
तैयारियों से अवगत कराया। साथ ही प्रशिक्षण और घर-घर जाकर पहुंचने वाली टीमों की
जानकारी दी।
बैठक में डिस्ट्रिक प्रोगाम मैनेजर डाॅ. सोमित्र
बुधोलिया ने इस अभियान के अंतर्गत पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन
दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा
एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुँचाना, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये
बच्चों की जानकारी लेना, शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को
देना एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों में कमी हेतु सामुदायिक जागरूकता लाना, कम वजन के नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु समुदाय
में कंगारू मदर केयर पद्धति संबंधी जागरूकता प्रदान की जावेगी। उन्होंने दस्तक
अभियान के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाईयों का प्रजेंटेशन दिया।
0 comments:
Post a Comment