बूंदी (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.comराजस्थान के बूंदी शहर के बायपास रोड स्थित राजीव
गांधी कॉलोनी में सोमवार को निकाह के बाद मुंह मांगा दहेज नहीं देने पर दुल्हन को
नहीं ले जाने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों
के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बून्दी के राजीव गांधी कॉलोनी निवासी हुसैन शाह की
बेटी का निकाह बारां जिले के छबड़ा निवासी गोलू के साथ हुआ। दुल्हन पक्ष का आरोप
है कि विदाई के वक्त दुल्हा पक्ष ने दहेज की मांग के साथ कई सारे महंगे सामानों की
सूची बताई, जिसे
देने में दुल्हन के पिता ने असमर्थता जताई। जिस पर दहेज के लोभी दुल्हन को लिए
बगैर ही लौट गए।
दहेज भी मेहर से ज्यादा देना होगा, निकाहनामा भी फ़ाडा दुल्हे पक्ष
ने......
हुसैन ने अपनी छोटी बेटी शब्बो का निकाह छबड़ा में
बड़ी बेटी के देवर के साथ किया था, मगर निकाह के उपरांत मेहर दुल्हन की ओर से दूल्हा
पक्ष से मांगी जाती है और वह सभी मौलवी व समाज बंधुओं के सामने लिखी जाती है। उस
समय दुल्हन ने एक लाख रुपये मेहर की मांग की,
जिस पर दूल्हे ने निकाह के दौरान सभी के सामने मंजूर
भी की मगर जब लड़के वालों ने विदाई के दौरान दहेज देखा तो लड़के वालों की तरफ से
कुछ व्यक्ति परिवार के बोल पड़े कि मेहर तो आपने एक लाख की लिखवा ली तो अब दहेज भी
उससे ज्यादा देना पड़ेगा।
मेहर की रकम के आगे यह दहेज कुछ भी नहीं है। ऐसा
कहकर निकाहनामे को लड़के वालों ने फाड़ दिया और वहां से जाने लगे तब लड़की के पिता
हुसैन व उनके परिवारजनों ने सभी को समझाया कि मेहर की रकम लिखाई गई है वह कौन देता
है यह तो एक रीति है जो निभाई गई है।
मेहन्दी लगे हाथों को देख रोती
रही दुल्हन......
दुल्हन मेहंदी लगे हाथों को आंखों में आंसू लेकर
बैठी रही। साथ ही उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो गया। वहीं दुल्हन की
मां व पूरा परिवार सदमे में है।
दुल्हन की बड़ी बहिन शमां को भी
छोड गये, पर
ले गये 2 साल
के बच्चे को.......
हुसैन शाह की बड़ी बेटी शमा का विवाह भी गोलू के
बड़े भाई सद्दाम से किया था। वह बारात वापसी पर बस में बैठ गई थी मगर ससुराल वालों
ने मेहर की रकम अधिक बताकर और अधिक दहेज की मांग पर शमां को भी दोषी ठहराते हुये
बस में मारपीट कर उसे भी वहीं छोड़ गए।
मामले की जांच कर रहे हैं
महिला पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल केदार ने बताया
कि रीति रिवाज से शादी हो गई थी। दहेज पूरा नहीं होने की बात कहकर दुल्हन को छोड़
गए। पुलिस थाने पर मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment