कोटा (K.K.Rathore) @www.rubarunews.com 17 वीं लोकसभा में जैसे ही संसद सत्र लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ है वैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बलात्कारियों को उनकी पहचान के बाद बिना किसी तारीखों के फांसी की सजा सुनाने के कानून को पारित करने के उद्देश्य शुरू हुए पोस्टकार्ड अभियान जो सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वीमेन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ वर्ल्ड और यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से प्रारम्भ हुआ था उसमें भी तेजी आ गई है
अभियान के तहत शनिवार को यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के जिला युवा समन्वयक विशाल क्षेतिजा और राष्ट्रीय सांस्कृतिक अध्यक्ष शोभा कँवर के नेतृत्व में कॉमर्स कॉलेज में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत 450 विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड लिख कर प्रधानमंत्री से एक मजबूत कानून पारित करने की अपील की और कहा की जैसे ही बलात्कार के अभियुक्तों की सही पहचान हो उन्हें फांसी की सुनाई जाये चाहे वह नाबालिग हो या वयस्क क्योंकि अपराध एक है तो उसकी सजा भी एक ही होनी चाहिए |
ट्रस्टी निधि प्रजापति ने बताया की सभी विद्यार्थियों ने इस पहल की सरहना की और ये भी कहा की परिवार वालो को भी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार डालने चाहिए क्योंकि कहीं न कहीं माता पिता की सीख भी दुष्कर्म को रोकेंगी | संस्कारों के आभाव में समाज से नैतिकता समाप्त होती जा रही है | छात्र नेता आशुतोष श्रृंगी ने कहा की दोषियों को बिना किसी विलम्ब के फांसी देनी चाहिए इससे दुष्कर्म की घटनाएँ घटेंगी | छात्र नेता पुलकित गहलोत ने कहा की अब न्याय व्यवस्था में देरी सहन नहीं की जाएगी क्योंकि सभी समाचार पत्र बलात्कार के मामलों की कहानियों से भरे हुए हैं, लेकिन पीड़ितों को न्याय प्रदान नहीं किया जाता है, जो बिल्कुल अमानवीय है । वही छात्र संघ उपाध्यक्ष अमन गौतम ने कहा की हम इस अभियान को वृहद स्तर पर लेकर जायेंगे | हेमंत शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय में पढने वाली सभी छात्राओं से अपनी बहन के समान व्यवहार करने प्रण भी दिलाया |
0 comments:
Post a Comment