दतिया (रामजीशरण राय ) @ rubarunews.com>> सेवड़ा थाना के ग्राम बीरपुर में अपने ही पिता पर फायर करने के आरोप में पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को डायल 100 ने मौके पर पहुकर गिरफ्तार किया है। अपने पिता पर ही जान से मारने की नियत से कर रहा था फायर। सेवंढ़ा के वीरपुरा से आरोपी वीरू चौहान को पकड़ा गया है। पिता मानसिंह चौहान ने डायल-100 को सूचना देकर हथियार सहित आरोपी को पकड़वाया। डायल-100 ने आरोपी से कट्टा, खाली राउंड कर सेंवढ़ा पुलिस को सौंपा दीया है। डायल 100 के एएसआई सभापति भदौरिया, आरक्षक रागेश्वर भदौरिया, पायलट संदीप यादव की कार्यवाही।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment