दतिया (Dr.RamjisharanRai) @www.rubarunews.com चाइल्ड राइट ऑजर्वेटरी मध्यप्रदेश (CRO) के निर्देशन में क्लस्टर मीटिंग का आयोजन दिनाँक 16 जुलाई 2019 को प्रातः 10:30 बजे एन. एस. व्ही. रिसोर्स सेंटर, राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में श्री अनुराग त्रिपाठी सीआरओ भोपाल के आतिथ्य में आयोजित किया जावेगा।
ग्वालियर क्लस्टर की बैठक गोपाल किरण समाज सेवी संस्था व बाल अधिकार फोरम ग्वालियर के तत्वावधान में आयोजित बैठक में दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना व श्योपुर के बाल अधिकार फोरम के जिला संयोजक व सदस्य उपस्थित रहकर अब तक कि गई गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे साथ ही आगामी गतिविधियों की कार्ययोजना बनाएँगे। उक्त जानकारी श्रीप्रकाश निमराजे ने दी।
0 comments:
Post a Comment