बूंदी, 23/जुलाई/2019 (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com महिला एवं बाल विकास विभाग की जल शक्ति अभियान की बैठक मंगलवार को कलक्टे्रट सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जिले की सभी परियोजनाओं के बाल विकास अधिकारी महिला सुपरवाइजर तथा हिंडोली, नैनवां क्षेत्र के प्रत्येक क्षेत्र सेक्टर से 2-2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में सीईओ ने निर्देश दिए कि 24 जुलाई सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर जल शक्ति अभियान की बैठक रख आगामी कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही 25 जुलाई ग्राम पंचायत स्तर पर पांच आंगनबाड़ी केंद्र मिलकर एक आंगनवाड़ी केंद्र पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन भी करें और पेंटिंग की फोटो लेकर ग्रुप में शेयर करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 26 जुलाई 2019 को ग्राम पंचायत स्तर पर पांच आंगनबाड़ी केंद्र मिलकर रैली का आयोजन करें। इसमें ज्यादा से ज्यादा आम जनता को जल शक्ति अभियान की जानकारी दी जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि 27 जुलाई को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर रंगोली कार्यक्रम रख इसमें क्षेत्र के महिलाओं पुरुषों को शामिल करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में 1205 आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं सहायिका को जल शक्ति अभियान के तहत एक-एक पौधा लगाना जरूरी है। साथ ही उस पौधे की वर्ष पर्यन्त पानी की व्यवस्था उसी व्यक्ति की होगी।
बैठक बाल परियोजना अधिकारी बूंदी शहर हरिशंकर नुवाद, बाल परियोजना अधिकारी हिंडोली राजेंद्र खींची, बाल परियोजना अधिकारी तालेड़ा सरोज मेहर, जिला मैनेजर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चंद्रशेखर शर्मा, पंकज शर्मा, सुरेश कुमावत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं अडानी फाउंडेशन के एचआर प्रदीप सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रतिभा दुबे आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment