दतिया (डॉ.रामजीशरण राय), @www.rubarunews.com जिले के तहसील कार्यालय इन्दरगढ में कार्यरत अधिवक्ताओं ने शोकसभा का आयोजन कर न्यायालयीन कार्य नहीँ किया। जिसकी विधिवत सूचना तहसीलदार इन्दरगढ को दी है।
अभिभाषक 12 जुलाई को शैलेन्द्र हरदेनिया के अनुसार साथी अभिभाषक सुसेंन्द्र श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन हो गया था। शोक सभा के दौरान दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शॉन्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर अभिभाषक राजेन्द्र श्रीवास्तव, अवधेश खरे, राधेश्याम गुर्जर, एनडी गुप्ता, कमल कुशवाह, महेश कुशवाह, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र लाक्ष्यकार सचेन्द्र शर्मा, अखलेश जाटव सहित समस्त अभिभाषक शामिल रहे । उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को रेलवे ट्रैक के किलोमीटर कॄमॉक - 1163 / 6 से - 8 अप पर एडवोकेट सुसेंन्द्र श्रीवास्तव का क्षत विक्षत शव मिला था।
0 comments:
Post a Comment