बूंदी, 7/अगस्त/2019 (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com>> बिजौलिया से लाखेरी के मध्य निर्माणधीन सड़क मार्ग के बीच में आ रहे अतिक्रमणों व अन्य अवरोधो का बुधवार को सफाया कराया गया।
उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारीअधिकारी करतार सिंह की निगरानी में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पूरे मार्ग में कच्चे-पक्के दर्जनों अतिक्रमण हटाए गए ताकि सडक निर्माण में व्यवधान ना आने पाएं। इस दौरान स्थानीय सरपंच, विकास अधिकारी, पटवारी व अन्य मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment