बून्दी (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com- उमंग संस्थान का कला साहित्य संस्कृति पर्यटन विकास को सोशल मीडिया पर साझा करता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम अपनी लोकप्रियता लगातार बढ़ाता जा रहा है। प्रश्नोत्तरी के चौबीसवें राउंड के परिणामों की रविवार को संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की गई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यों से जुड़े वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ संजय कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि व स्वयंसेवी कार्यकर्ता इदरीश बोहरा विशिष्ट अतिथि थे। पर्यटन आधारित इस बार की प्रश्नोत्तरी में हिंडोली के कैलाश मयंक व बून्दी की सुविधा विजय वरयानी विजेता रहें।
प्रतियोगिता परिणाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.संजय गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बूंदी की विहंगम प्राकृतिक छटा,इतिहासिक,सांस्कृतिक विरासत कला साहित्य का वर्णन करते हुए कहा कि नई पीढ़ी जो कि सोशल मीडिया पीढ़ी होती जा रही है। ऐसे में यह आयोजन उसे बून्दी से जोड़ने की दिशा में अहम कदम है। गुप्ता ने कहा कि आज के भौतिक दौर में वरिष्ठ नागरिको को छोड़कर युवा व नई पीढ़ी बून्दी के बारे में नाम मात्र ही जानते हैं । उमंग टीम की बून्दी को जानों प्रश्नोत्तरी सोशल मीडिया पर नई पीढ़ी को छोटी काशी के अस्तित्व की पहचान करवाने में सफल हो रही है। यह एक सराहनीय प्रयास है।
विशिष्ट अतिथि बोहरा ने कहा सामाजिक सरोकारों के साथ लकीर से हटकर सतत प्रयासरत यह अभियान बून्दी की कला संस्कृति मेलों आदि को प्रचारित कर रहा है। आज के सशक्त माध्यम सोशल मीडिया से विश्व स्तर पर यह सब प्रचार प्रसार पर्यटको को भी आकर्षित करेगा ।
प्रतियोगिता संयोजक सर्वेश तिवारी ने बून्दी को जानों प्रतियोगिता की जानकारी देंतें हुए बताया कि प्रश्नोत्तरी की यह लोकप्रिय श्रृंखला राज्य से बाहर भी पहुंच चुकी है इस रूप में बून्दी की कला संस्कृति, साहित्य व इतिहास के साथ आमजन सहित देश व विदेश के लोगों को जोड़ने का यह प्रयास आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि रविवार प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक संभागी लगातार उत्तर देंतें हैं, सोशल मीडिया पर व्यापक रुझान के साथ प्रत्येक रविवार को प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक का आंकड़ा दस हजार के करीब है। इस बार का प्रश्न पर्यटन केंद्र हाड़ौती के गोवा कहलाने वाले पिकनिक स्थल बरधा बांध से जुड़ा था।कार्यक्रम में अतिथियों ने ड्रा निकालकर इस प्रश्न के भाग्यशाली विजेताओं की ड्रा निकालकर घोषणा की जिसमें हिंडोली के कैलाश मयंक व बून्दी की सुविधा विजय वरयानी विजेता बनें।
संस्थान सचिव कृष्णकांत राठौर ने उमंग के भावी आयोजनों की जानकारी देंतें हुए बताया कि प्रश्नोत्तरी आयोजन के साथ बून्दी में उपलब्ध संसाधनों, अध्ययन विरासतों व अतुलित ज्ञान का परिचय करवाना है। इस अवसर पर उमंग संस्थान के सदस्यों सहित अग्रवाल आई व स्किन हॉस्पिटल के सदस्यों व प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
0 comments:
Post a Comment