श्योपुर, 12/सितंबर/2019(rubarudesk) @www.rubarunews.com>>
राज्य सरकार द्वारा नया सवेरा योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण
क्षेत्रों में त्वरित गति से किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इस योजना को
मूर्त रूप देने की पहल निरंतर की जा रही है। जिसमें जिले के आदिवासी विकासखण्ड
कराहल के क्षेत्र में इस येाजना से 11 हितग्राही 2-2 लाख रूपए की सहायता राशि प्राप्त कर खुशहाली की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
आपकी सरकार- आपके द्वार शिविर कराहल के
कार्यक्रम में जब मंच से हितग्राही सर्वश्री रामप्यारी बाई पत्नी रामू आदिवासी
ग्राम बंधाली, रामविलासी बाई पत्नी करन आदिवासी ग्राम ककरधा,
बेजंती बाई पत्नी बालकिशन ग्राम आमेठ, संपत्ति
बाई पत्नी राधेश्याम आर्य हीरापुर, धोड़ा बाई पत्नी हरिया
ग्राम रीछी, धौड़ा बाई पत्नी श्री धीरज आदिवासी ग्राम जाखदा,
आनंदी बाई पत्नी फूस्या ग्राम अभयपुरा, सुदामा
बाई पत्नी श्री छगन ग्राम पहेला ,लक्ष्मी बाई पत्नी मदन
ग्राम निमोदामठ, स्वरूपी पत्नी श्री रामपाल ग्राम मयापुरा,
जानकी बाई पत्नी रघुवीर आदिवासी ग्राम पनवाड़ा का जब नाम 2-2 लाख रूपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने के लिए बोला गया तब इन सभी 11
हितग्राहियों के चेहरे पर मुस्कान की लहर दौड़ गई।
कलेक्टर बंसत कुर्रे की पहल पर जिला
पंचायत के सीईओ हर्ष सिंह ने नया सवेरा योजना के अंतर्गत आपकी सरकार-आपके
द्वार योजना के माध्यम से कराहल में आयोजित शिविर में आए 11 हितग्राहियों
को उनके द्वारा भरे गए आवेदनों के मान से सीईओ जनपद एसएस भटनागर के माध्यम से
सहायता राशि स्वीकृत कराकर दो-दो लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराई।
जिले की तहसील कराहल के ग्राम जाखदा के
निवासी धीरज आदिवासी, ग्राम पहेला के छगन ने बताया
कि मप्र सरकार के माध्यम से नया सवेरा योजना को आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में
ही कम समय के अंतराल में हमें मकान बनाने के लिए दो-दो लाख रूपए की राशि 11
हितग्राहियों सहित प्रदान की गई है। इस राशि से हम अपने आवास बनाने
में सहायक होंगे। जिसका संपूर्ण श्रेय मप्र सरकार, जिला
प्रशासन और ग्रामीण विकास को जाता है।
0 comments:
Post a Comment