भिण्ड (ShashiKantGoyal)
@www.rubarunews.com>> शहर कोतवाली थाना अंतर्गत माधोगंज हाट
इस्माइल गन हाउस के पास आज सुबह 6 बजे के लगभग एक आज्ञात
ब्यक्ति की मौत हो गई ।म्रतक की सूचना शहर कोतवाली को दी गई मौका स्थल पर पहुचे
शहर थाना प्रभारी शेलेन्द्र सिंह कुशवाह जिन्होंने मौका स्थल का निरीक्षण किया म्रतक
के बारे में अन्य लोगो से जानकारी ली लेकिन किसी ने उसका सही पता नाम नही बता पाया
है ।जिससे म्रतक की अभी पहचान छिपी हुई है ।हालांकि म्रतक की बॉडी को पुलिस ने
जिला अस्पताल पहुँचा दिया है ।शिनाख्त के लिए अगर कोई भी ब्यक्ति म्रतक की पहचान
कर रहा है ।या पहचानता है ।तो शहर कोतवाली थाना प्रभारी से संपर्क करे जिससे म्रतक
के परिजनों को शव सौपा जा सके ।
आम नागरिकों ने बताया काफी दिनों से माधोगंज हाट
में ही शराब पी कर इधर उधर घुमा करता था रहने को कही ठिकाना भी नही था जिससे बाजार
में किसी भी दुकान के नीचे या छज्जे के ऊपर अपनी लेट कर रात विता लिया करता था 29 तारीक को आज उस ब्यक्ति का शव
पड़ा देख आम नागरिकों ने सूचना कर पुलिस को अवगत करा दिया है ।पुलिस शिनाख्त के लिए
इंतजार कर रही है ।शहर थाना प्रभारी शेलेन्द्र सिंह कुशवाह से मिली जानकारी के
अनुसार म्रतक का असल नाम पता किसी भी ब्यक्ति के द्वारा नही बताया गया है ।म्रतक
आदत ओर हुलिया से शराबी दिखाई दे रहा है ।जो कि शराब के नशे में छज्जे से सोते समय
नीचे गिर गया और फिर उठा ही नही जिसकी सूचना मिली है ।मर्ग कायम कर प्रकरण
पंजीबद्ध किया जा रहा है ।
0 comments:
Post a Comment