बून्दी (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com- अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा पर छप्पनभोग की झांकी सजा कर महाआरती का आयोजन किया गया।
तेजादशमी के अवसर पर अग्रवाल आई एंड स्किल हॉस्पिटल में वरिष्ठ नैत्र चिकित्सक डॉ॰संजय गुप्ता ने गणेश जी की प्रतिमा पर छप्पनभोग लगाया और महाआरती उतारी। मैनेजर जय सिंह सौलंकी ने बताया कि इस अवसर पर गणेश जी को दाल, चावल, दही, चटनी, खीर, सब्जी, फल, पूड़ी, चंद्रकला, रबड़ी, रसगुल्ला, शूली, कढ़ी, मटरी, बड़ा, बाटी, मुरब्बा, शरबत, मिर्च के टिपोरे, करेला, खट्टा, मीठा, घेवर, चिल्ला, मालपुआ, जलेबी, पापड़, खुरमा, गेहूं दलिया, लड्डू, दूध, घी, मलाई, मक्खन, लस्सी, छाछ, साग, अचार, इलायची, पान, सुपारी सहित छप्पन प्रकार की व्यंजन का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर उमंग संस्थान के कृष्ण कान्त राठौर, जीवन आधार लेब के ओमप्रकाश, वरिष्ठ नैत्र सहायक वसीम पठान, मनोज मीणा, स्वीटी खत्री, नेहा शर्मा, सीताराम बैरवा, पृथ्वीराज बैरवा सहित रोगी और परिजन मौजुद रहे।
0 comments:
Post a Comment