भिण्ड4/अक्टूबर/2019 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>> मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री
श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना प्रसूता महिलाओं के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है इस योजना
के अंतर्गत प्रसूता माता को रूपए 16000 की आर्थिक सहायता
प्रदान की जाती है जिसमे 4000 रुपये प्रसव से पहले ओर 12000 रुपये अस्पताल मे प्रसव के बाद प्रदान की जाती है। इस आर्थिक सहायता से
महिलाएं प्रसूति के पश्चात अपने खानपान का विशेष ध्यान रखा पा रही हैं, जिससे उनका एवं उनके बच्चे का स्वास्थ्य सेहतमंद रहे। भिण्ड की श्रीमती
प्रियंका गुर्जर, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती
गुलफसा प्रसूति सहायता हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बहुत धन्यवाद प्रकट
करती है और बताती है कि इस योजना की मदद से वे प्रसूति के पश्चात अपने खान पान का
बेहतर ध्यान रख पायीं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment