श्योपुर, 03/अक्टूबर/2019 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>> मुख्य सचिव एस.आर. मोहन्ती की वीडियो
काॅन्फ्रेंस के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा अमल प्रारंभ कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने विभागीय अधिकारियों की एनआईसी श्योपुर पर आयोजित बैठक
में वीसी के सभी ंिबंदुओं पर अमल करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुनील राज नायर, एसडीएम रूपेश उपाध्याय, सीएमएचओ
डाॅ. एआर करोरिया, सहायक
आयुक्त आजाक एलआर मीणा, सहायक संचालक उद्यानकि पंकज शर्मा, एसएलआर अनिल शर्मा
एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कहा कि जिला चिकित्सालय
एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को चुस्त एवं दुरूस्त बनाने की दिशा
में कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। साथ ही स्कूलों की व्यवस्थाओं को भी सुधारा
जावे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हाॅस्पिटल और स्कूलों में
इम्प्रूवमेंट दिखना चाहिए। इसी प्रकार साफ-सफाई व्यवस्था को बेहरत बनाया जावे।
चिकित्सालयों में मरीजों की जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई जावे। इस दिशा में
अस्पताल प्रबंधन कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिसका एक सप्ताह में एक्सन दिखना
चाहिए। इस दिशा में रोगी कल्याण समिति के फण्ड का उपयोग किया जा सकता है।
इसी प्रकार आगामी दशहरा, दीपावली के त्यौहारों को
दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों की जांच जारी रखी जावे। इस दिशा में विभागीय
अधिकारी अपने अमले के साथ निरीक्षण करें। इसी प्रकार बीपीएल सूची में से अपात्र
लोगों के नाम काटने की कार्यवाही की जावे। साथ ही उतने ही नाम पात्र व्यक्तियों के
जोड़ने के लिए सत्यापन के बाद विभागीय अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित करावे।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य संस्थाओं की अद्यतन स्थिति, मिलावटी, अमानक खाद्य पदार्थो पर
की गई कार्यवाही, मौसमी
बीमारियों के रोकथाम के संबंध में, उचित मूल्य दुकान के सत्यापन की तैयारी, प्याज भण्डारण पर कंट्रोल
आॅर्डर के तहत की गई कार्यवाही, समर्थन मूूल्य पर खरीदी के पंजीयन की अद्यतन स्थिति
की विभागवार समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को समय-सीमा में कार्यवाही करने के
निर्देश दिए।
0 comments:
Post a Comment