दतिया(Dr.RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> हजरत गुलजार शाह बाबा के सलाना उर्स की तैयारियां उर्स कमेटी द्वारा पूरी कर ली गई। उर्स के मौके पर क़िलाचौक पर शानदार कब्बाली का मुलाकात आयोजित किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि केबिनेट एवं प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह शामिल होंगे।
15 नबम्बर को हजरत गुलजार शाह की दरगाह पर हर वर्ष की भांति मनाया जाने वाला तीन दिवसीय 66 वां उर्स कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह 7:00 बजे से कुरान ख्वानी के साथ प्रारंभ की गई। सुबह 7:00 बजे हजरत गुलजार शाह की दरगाह पर कुरान खानी का आयोजन किया गया। 12:00 बजे दरगाह से एकत्रित होकर हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने श्री अवध बिहारी जी के राम जानकी मंदिर पर घंटा चढ़ाया प्रसाद लगाया। श्री अवध बिहारी जी के मंदिर पर हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सद्भाव एवं कौमी एकता का परिचय देकर समाज को सद्भाव का संदेश देकर गरिमा कायम की है।
इस अवसर पर हजरत गुलजार शाह के सज्जादा नशीन बाबा मासूम अली शाह , सहित शकूर बाबा ,निसार बेग मिर्जा , फरमान अली जैदी उर्फ चांद भाई, इस्लाम साइकिल वाले, हबीब खान मंसूरी गुलजार सा उर्स कमेटी के अध्यक्ष गिरिराज शरण शुक्ला, महामंत्री ठाकुर दास सिंह ,संचालक संघर्ष यादव, उपाध्यक्ष उर्स कमेटी नाहर सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, मुरारी लाल गुप्ता, रविंद्र सिंह परमार गिन्नी राजा ,अनस खान दीपराज यादव और अमरीश बाल्मीकि एवं अन्य सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे। कल दिनांक 16- 11-12 शनिवार को शाम 8:00 बजे से कव्वाली का भव्य कार्यक्रम होगा प्रारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ गोविंद सिंह उपस्थित रहेंगे। कव्वाली कार्यक्रम में मुंबई एवं पीलीभीत से आए राष्ट्रीय स्तर के कव्वाली कलाकारों का मुकाबला होगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम संचालक संघर्ष यादव द्वारा दी गई।
0 comments:
Post a Comment