भिण्ड24/नवम्बर/2019 (rubarudesk) @www.rubarunews.com >> लहार थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी जागीर में
अज्ञात चोर आधी रात को मकान में छत के रास्ते दाखिल हुए और परिवार को गहरी नींद
में सुलाने के लिए स्प्रे किया, जिससे किसी को पता नहीं चला और चोर आराम से घर
की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेबरात व नगदी समेटकर ले गये। जब परिवार की सुबह
नींद खुली तो देखा घर में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है, जिसकी
सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंकचर पड़ताल शुरु की गई और फरियादी
की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अमन पुत्र नरेन्द्र बुधौलिया
निवासी ग्राम सिकरी जागीर ने थाने पहुंचकर बताया कि शनिवार-रविवार की रात अज्ञात
चोर उसके मकान से सोने-चांदी के गहने और 1 लाख 24 हजार रुपये की नगदी समेटकर ले गये। पुलिस के
अनुसार कुल 2 लाख 74 हजार रुपये की चोरी होना बताया जा रहा है। इस
संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया जिस समय चोरी की वारदात
को अंजाम दिया गया है उस वक्त मकान में परिवार के लोग सो रहे थे और परिजनों के
अनुसार चोर छत के रास्ते दाखिल हुए जिसके बाद परिवार को गहरी नींद में सुल्हाने के
लिए पहले बेहोशी का स्प्रे किया गया, ताकि किसी को पता नहीं चले और अज्ञात चोर सामान
समेटकर आराम से निकल गये। जब परिवार के लोगों की सुबह नींद खुली तो घर में चारों
ओर सामान बिखरा हुआ मिला, जिसे देखकर उनके होश उड़ गये और इसकी सूचना
तुरंत पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात को मुआयना किया
गया और फिंगर प्रिंट लेकर आगे की पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस ने फरियादी की
शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment