भिण्ड28/नवम्बर/2019 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>> भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अर्पित मुद्गल के नेतृत्व
में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडक़री
के नाम कलेक्टर को गुरुवार दोपहर चंबल एक्सप्रेसवे डीपीआर स्वीकृत कर भिण्ड जिले
को पुन: जोडऩे हेतु एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि चंबल संभा की
आर्थिक सम्पन्नता के लिए ढ़ाई वर्ष पूर्व चंबल एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट पर कार्य
शुरु किया गया। मप्र परिवहन निगम ने इसकी डीपीआर तैयार की। मप्र से राजस्थान, उप्र को सीधे जोडऩे वाले
इस एक्सप्रेसवे राज्यमार्ग क्र.6 पाली से शुरु होकर एनएच 92 भिण्ड-इटावा मार्ग से
जोडा जाना प्रस्तावित था, लेकिन 300 किमी के एक्सप्रेस वे से भिण्ड जिले के 62 किमी का हिस्सा मप्र
सरकार द्वारा हटाना दुभाग्यजन है, जिससे भिण्ड जिले के आवाम में
काफी आक्रोश व्याप्त है। जनमान से में यहां के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की
उदासीनता के चलते भिण्ड को छला जाना देख जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से निवेदन
किया गया है जिले को एक्सप्रेस वे में डीपीआर से हटाया गया 62 किलो का हिस्सा मुना
जोडा जावे ताकि जिले को लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वालों में अर्पित मुद्गल जिला
मीडिया प्रभारी, अमृतपाल बघेल जिला पिछडा वर्ग मोर्चा, राममिलन शर्मा प्रदेश सहसंयोजक
विधि प्रकोष्ठ, दिनेश शुक्ला एडवोकेट, महेश नरवरिया एडवोकेट आदि शामिल रहै।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment