बूंदी (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com- बूंदी उत्सव के कार्यक्रमों की श्रृखंला में बुधवार को खेल संकुल परिसर में नाॅर्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान, कार्यक्रम समन्वयक जरनैल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम मंे कश्मीर, असम, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, उडीसा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, तेलंगाना आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु से आए कलाकारों ने अपने राज्यांे के लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में कलाकारों ने देश के विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर अनेकता में एकता संदेश दिया। मध्यप्रदेश के बधाई लोक नृत्य,हरियाणा के लूर लोक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद जम्मू कश्मीर के ढोकरी व 'रउफ' रूफ, तेलंगाना के माधुरी, तमिलनाडू के करागम, असम के बिहू, महाराष्ट्र के धनगिरी, पश्चिमी बंगाल के पुरूलिया छाउ, जम्मू कश्मीर के पहाडी, आंध्रप्रदेश के लम्बांडी, कर्नाटका के डोल कुनीया, पंश्चिमी बंगाल के राईबेरो, गुजरात के सिद्धि धमाल नृत्य कला की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन ओम पंचोली ने किया।
कलेक्टर, एसपी ने किया मेले का अवलोकन
नाॅर्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला की ओर से खेल संकुल परिसर में आयोजित क्राफ्ट मेले का बुधवार को जिला कलक्टर रुक्मणि रियार एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने अवलोकन किया। उन्होंने मेले में विभिन्न हेण्डीक्राफ्ट उत्पाद देखे और उनके बारे में जानकारी भी ली।
आज भी होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बूंदी उत्सव के कार्यक्रमों की श्रृखंला में खेल संकुल परिसर में नाॅर्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment