भिण्ड 25/नवम्बर/2019
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटे सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की
साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में समीक्षा के
दौरान 100 दिवस के लंबित प्रकरणों की यथास्थिति पाए जाने पर कलेक्टर ने
नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली बैठक में नोटिस देने के बाद भी प्रोग्रेस
नहीं हुई है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगली टीएल बैठक तक प्रकरण शून्य की
स्थिति में नहीं आए तो दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत
आरपी भारती, एडीएम अनिल कुमार चांदिल,
मेहगांव गणेश जायसवाल, एसडीएम भिण्ड इकबाल
मोहम्मद, गोहद आरबी प्रजापति,
लहार ओमनारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर शुभम
शर्मा, सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर छोटेसिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट में मतदाता का दो जगह
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में नाम दर्ज है। तो उसकी बारीकी से जांच करें और अगर
संदेह होता है, तो वोटर लिस्ट को चैक करके एक जगह से नाम हटाए। आने वाले
पंचायत चुनाव में इस तरह की कई आपत्तियां आंएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
आवास के अन्तर्गत सर्वे करें और पात्र व्यक्ति का यदि सूची में नाम छूट गया है, तो उसे सूची में नाम
जोडे इस कार्य के लिए एसडीएम एवं सीएमओ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी तय
करें जिनके द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की
जावेगी। उन्होंने कहा कि किसानों से संबंधित पटवारियों द्वारा फीडिंग का कार्य
किया जा रहा है उस कार्य को ऑफिस टाईम के बाद भी किया जावे जिससे फीडिंग कार्य में
तेजी आएगी। फीडिंग कार्य अभी तक जिले में 74 प्रतिषत हो पाया है जिसे शीघ्र 100 प्रतिषत करना
सुनिष्चित करे। अगर जिस पटवारी द्वारा फीडिंग कार्य 100 प्रतिषत करेगा, उस पटवारी को
प्रोत्साहित भी किया जाएगा। बैठक में जिले के जनपद सीईओ बगैर अनुमति अनुपस्थिति पर
नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतनवृद्वि रोकने का नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। राषन
दुकानों पर मषीन के द्वारा राशन वितरण नहीं करने एवं राषन उठाने के बाद भी दुकान
में रखे पाए जाने पर दुकान के खिलाफ निरस्ती की कार्यवाही की जाएगी और दुकान किसी
अन्य को देने की कार्यवाही की जाएगी दुकानदारो का सोच है कि रजिस्टर से राषन का
वितरण किया जाए। यह स्पष्ट किया जा रहा है कि राशन का वितरण मषीन के माध्यम से ही
किया जावेगा। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम गण अपने क्षेत्र में उपार्जन केन्द्रों
का निरीक्षण करें और यह देखे कि बाजरा की विक्री हो रही है कि नहीं। यदि किसान
बाजरा की बिक्री मण्डी में करना चाहे तो मण्डी में भी कर सकता है। कलेक्टर ने कहा
कि गौषाला प्रोग्रेस का निरीक्षण करें और यह देखे कि बिजली कितने दूर से गौषाला तक
पहुंचेगी। बिजली अधिकारी उसका स्टीमेंट तैयार करे। उन्होंने सीएम हैल्पलाईन, लोकसेवा गारंटी, आपकी सरकार आपके
द्वारा जनसुनवाई एवं कलेक्टर द्वारा मार्ग की गई षिकायतो का समय सीमा में निराकरण
करने के निर्देष दिए।
0 comments:
Post a Comment