बूंदी, 16/नवम्बर/2019 (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com - बूंदी उत्सव, 2019 के कार्यक्रमों की श्रृखंला में हायर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में बूंदी ब्रश संस्था की ओर से लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी में प्रदर्शित बूंदी सहित विभिन्न शैलियों के चित्र लोगों का मन मोह रहे हैं। प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
उद्योग मेले से लौटकर आने वाले लोग इन चित्रों का अवलोकन करने के बाद भी लौटते हैं। प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां प्रदर्शित चित्रकृतियां और खासतौर से बूंदी चित्रशैली के चित्रों को कलाकारों ने आकर्षक रूप से सजाया है, जो वाकई सराहनीय है। चित्र प्रदर्शनी में स्कूलों और काॅलेज के छात्र-छात्राएं पहुंचकर चित्रकला की बारीकियां सीख रहे हैं।
बंूदी ब्रश संस्था अध्यक्ष सुनील जांगिड ने बताया कि प्रतिदिन यहां लगभग 200 से 300 लोग चित्रकृतियों को देखने आ रहे हैं और बूंदी शैली के चित्रों को सराहना मिल रही है। लोगों का कहना है कि बूंदी में इस तरह का काम पहली बार हुआ है और यह लगातार होता रहे, जिससे बूंदी चित्र शैली को पुनर्जीवन मिलेगा और यहां नई पौध तैयार होगी। लोग जिला प्रशासन की इस पहल सराहनीय बता रहे हैं और भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment