दतिया(Dr.RamjisharanRai) @www.rubarunews.com- चितुवां डेरा प्राइमरी स्कूल में बच्चों से दरबाजे की पुताई कराने की खबर प्रकाशित होनेे से गुस्साएं सीएसी भगवत दांगी ने पत्रकार रवि रायकवार को फोन पर धमकी दी।
शनिवार दोपहर जब पत्रकार रवि सीएसी भगवत दांगी की शिकायत करने बीआरसीसी ऑफिस पहुंचा तो यहां भी भगवत ने पत्रकार रवि से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी तथा कैमरा और मोबाइल छीनने की कोशिश की। घटना से पत्रकारों में आक्रोश है।
शनिवार को प्रेस क्लब एवं जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मप्र की जिला इकाई ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर पी प्रजापति को सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों ने एसीपी भगवत दांगी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेस क्लव अध्यक्ष अशोक शर्मा, जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मप्र जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बुन्देला, संगठन सचिव सतीश सिहारे, किशन पाठक, जगत शर्मा, भानु शर्मा, रोशन शुक्ला, मनीष सेन, राजेन्द्र पटवा आदि शामिल हैं।
बाद में पत्रकारों ने डीपीसी अशोक त्रिपाठी व बीआरसीसी राजेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर सीएसी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
।
0 comments:
Post a Comment