दतिया(Dr.RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> जिला इकाई जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (जम्प) दतिया के तत्वावधान में थाना इंदरगढ़ पुलिस द्वारा पत्रकार सुनील खरे को प्रताड़ित करने पर पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती को ज्ञापन सौंपा गया।
जम्प की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में 2 दिसम्बर की रात 11 बजे रेत के अवैध उत्खनन कर पुलिस चौकी के सामने से पुलिस कर्मियों द्वारा बेरोकटोक के परिवहन करते समय चौकी में बैठे रहने पर गुजरने वाले ट्रेक्टरों का कवरेज करने पर पुलिस चौकी इंदरगढ़ पर तैनात पुलिसकर्मियों व थाना प्रभारी एवं थाना प्रभारी के ईजी वाहन के ड्राइवर प्रदीप शर्मा ने पत्रकार सुनील खरे को गाली गलौज कर अभद्रता की गई साथ ही बुरी तरह पीछा करते हुए खदेड़ा गया। उक्त घटना से इंदरगढ़ में निष्पक्ष पत्रकारिता करना मुश्किल हो गया है।
ज्ञापन दाताओं ने संगठन की ओर से मांग करते हुए गाली गलौज करने वाले पुलिस कर्मियों व थाना प्रभारी पर उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए थाना प्रभारी के निजी वाहन का चालक प्रदीप शर्मा पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की।
जम्प जिला इकाई संगठन के ज्ञापनदाताओं में शैलेन्द्र बुंन्देला जिलाध्यक्ष जम्प, सतीश सिहारे संगठन सचिव, किशन पाठक जिला उपाध्यक्ष, रवि बसेड़िया, राज सिंह बैस जिला उपाध्यक्ष, अनूप जाट सचिव, चन्द्रपाल दांगी, रवि कश्यप, रमाकांत मिश्रा, निसार खान, सुनील नायक, रामप्रकाश गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव व रामजीशरण राय जिला प्रवक्ता सहित अन्य संगठन साथी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जम्प के संगठन सचिव सतीश सिहारे ने दी।
0 comments:
Post a Comment