दतिया (Dr.RamjisharanRai) @www.rubarunews.com- जिगना पुलिस ने 6 माह पुराने लूट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक एवं पर्स में दो हजार रुपये वरामद कर लिए है। जानकारी के अनुसार मई 2019 में दतिया दिनारा रोड पर कमरारी तिराहे के पास फरियादी रामलखन पाल निवासी जिगना के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवकों ने।उक्त फरियादी का मोवाइल व पर्स लूट कर ले गए थे। जिस पर थाना जिगना में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 62 /19 धारा 392, 34 भा द वि तथा 11,13 एमपी डी पी के एक्ट का दर्ज किया गया था। लगातार प्रयास के बाद जिगना पुलिस ने कल 3 दिसम्बर को छोटू उर्फ वीरन परिहार पुत्र निहाल सिंह परिहार निवासी ग्राम डेली थाना रक्शा जिला झांसी को सिकंदरा वैरियर से गिरफ्तार कर लिया। जिगना पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर तथा मशरूका बरामद किया। इस मामले में अभी शेष दो अज्ञात आरोपियों की सघनता से तलाश की जा रही है। वही गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरुद्ध थाना रक्शा जिला झांसी में पूर्व में भी लूट के 3 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक दतिया डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति, बड़ौनी धर्मेंद्र तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जिगना रविंद्र शर्मा, थाना प्रभारी बड़ौनी भूमिका दुबे, सउनि कोक सिंह रावत, आरक्षक- रविंद्र , दीपेश , दिलीप धर्मेंद्र , देवेश , राजीव तथा बड़ौनी पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही।
0 comments:
Post a Comment