भिण्ड01/दिसम्बर/2019 (rubarudesk ) @www.rubarunews.com >> जिस देश को आज़ाद कराने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना सब कुछ
न्यौछावर किया कर दिया हो ,आंदोलन किए जेल में यातनाएं सही और अंत में अपने प्राणों की आहुति तक दी हो
आज उसी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश की सबसे बडे
लोकतंत्र के मंदिर में महामंडित
करना देश के लिए सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात है, ये विचार प्रेस जारी विज्ञप्ति में मेहगांव के वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस के
महामंत्री रामहरी शर्मा ने व्यक्त किए। श्री शर्मा ने कहा है कि भोपाल लोकसभा से भाजपा की संसद सदस्य
प्रज्ञा ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से को देश
की संसद में राष्ट्रभक्त बताए जाने संबंधी
बयान से भाजपा का असली चेहरा व चरित्र उजागर हो गया है। प्रज्ञा का बयान बापूजी को
देशद्रोही साबित करता है। तभी उसके हत्यारे को देशभक्त कहा। भारतीय जनता पार्टी
प्रज्ञा के बयान से असहमत है तो वह प्रज्ञा के ऊपर कार्रवाई करें, जिसने अपनी पार्टी के नेता के इस घृणित बयान से देश
के करोड़ों लोगों को आहत कर देश का सर नीचा कर दिया। पूर्व युंका अध्यक्ष शर्मा ने
कहा कि प्रज्ञा को साध्वी न कहकर आतंकी देशद्रोही कहना ही उचित होगा। क्योकि उन्होंने इससे पहले भी
लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया था। बार बार प्रज्ञा
ठाकुर के द्वारा ऐसे बयान देश के लिए आज़ादी की लड़ाई लडऩे वाले राष्ट्रभक्तों को
अपमानित करने के लिए दिए जाते हैं। लेकिन भाजपा के द्वारा उनपर कार्यवाही करने की
बजाए उनको लोकसभा की महत्वपूर्ण समितियों में सदस्य बनाकर भाजपा ये प्रमाणित कर
रही है ये सिर्फ प्रज्ञा ठाकुर की ही नही बल्कि संपूर्ण भाजपा की मानसिकता है में
इसकी घोर निंदा करता हूँ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment