रूबरू समाचार एक वेब और मोबाइल आधारित न्यूज नेटवर्क है। नागरिक पत्रकारिता और हमारे पाठकों की राय और विचारों पर जोर और बढ़ावा देने की दृष्टि से ही स्थापित किया गया है। हम देश भर में हो रही सभी घटनाओं पर एक ताजा दृष्टिकोण लाने की कोशिश कर रहे हैं। जो संचार क्रान्ति बढी है उससे आगे आने वाले समय मे लोगों के पास इतना समय भी नही मिलेगा कि समाचारपत्रों और टीवी के सामने बैठ कर देश दुनिया मे हो रही घटनाओ को जानकारी ले अतः रूबरू का प्रयास रहेगा कि आप लोगो को मोबाइल के माध्यम से देश दुनिया मे हो रही घटनाओं की जानकारी दे सकें और ऊन पर आपकी राय जान सकें, रूबरू के ज़रिये यही हमारी प्राथमिकता होगी।
Home / हमारे बारे में
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)
nice step taken by rubaru news it is really appreciable
ReplyDeletevery good initiative for sheopur public
ReplyDeleteयह सभी के लिए एक अच्छा व सराहनीय प्रयास साबित होगा.
ReplyDeleteबहुत अच्छा प्रयास है आपका अगर कहीं मेरी जरूरत पड़े तो मुझे भी बता देना मैं पुष्पांजली टुडे न्यूज़ राष्ट्रीय मासिक पत्रिका राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं वेब पोर्टल Android ऐप चला रहा हूं मेरा नाम लक्ष्मण सिंह तोमर है और मेरा मोबाइल नंबर 9662283609 है
ReplyDelete