दतिया (Dr.RamjiSharanRai) @www.rubarunews.comसमावेशी प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारों हेतु संचालित अभियान के अंतर्गत मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान मध्यप्रदेश के तत्त्वावधान में नेशनल मेटरनल हेल्थ राइट्स के सहयोग से जिला स्तरीय स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन होटल तान्या पैलेस में 24 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे से 2:30 बजे तक किया जा रहा है। उक्त आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बल विकास अरविंद उपाध्याय, डीआईओ डॉ डी के सोनी, सुश्री संध्या गौतम सचिवालय नमहर नई दिल्ली, बीएमओ डॉ आई के दोहरे, बीएमओ इंदरगढ़ डॉ वीरसिंह खरे, बीसीएम इंदरगढ़ कुलदीप श्रीवास्तव, बीसीएम उनाव कीर्ति चौहान सहित डीपीएम सौरभ सक्सेना, डीसीएम नाजरा बानो, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की वास्तविक स्थिति पर स्वास्थ्य दर्पण एप के माध्यम से किए गए सर्वेक्षण को सांझा किया जावेगा ताकि सुधार हो सके। उक्त जानकारी राज्य समन्वय समिति मातृत्व स्वास्थ्य अभियान मध्यप्रदेश के सदस्य रामजीशरण राय ने दी।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment