इंदौर (rubarudesk) @www.rubarunews.com>> : इंदौरवासियों के लिए शनिवार की शाम बेहद म्यूजिकल रही. यहाँ के न्यू पलासिया स्थित ऑडिटोरियम अभय प्रशाल में एडवरटाइजिंग मीडिया कंपनी टीएसी- द एडवरटाइजिंग क्लब केचीफ ऑपरेटिंग अफसर बिपिन आर पंडित द्वारा आयोजित म्यूजिकल नाइट 'खुमार' में हिट सॉग्स को बेहद ही ख़ास अंदाज में देखने व सुनने को मिला. सर्वेश मिश्रा, स्वरांश पाठक, आकांक्षा जचक जैसे युवासिंगर्स द्वारा गाये गए संगीत जगत के लेजेंड्स के बेहतरीन गानों से सारा ऑडिटोरियम गूँज उठा. इंदौर में पहली बार नेट वैल्यू मीडिया द्वारा प्रेजेंट खुमार का एक अनोखा ही रूप देखने को मिला, जहां हरम्यूजिकल सेगमेंट को इंदौर के फेमस पकवानों के नाम पर प्रस्तुत किया गया ,
जैसे
• सोलो सॉग्स को फेमस" ऐग डिश बैंजो" का नाम दिया गया
• क्लासिकल सॉग्स के सेगमेंट को "बटले की कचौड़ी "नाम से प्रस्तुत किया गया.
• इंदौर के गायक स्वरांश पाठक के शो को शहर के फेमस नाश्ता आइटम "पोहा जलेबी" नाम दिया गया
• हिट सॉग्स सेगमेंट को मशहूर स्वीट डिश 'मावा बाटी' का नाम मिला.
• मैडली सेगमेंट को "रसगुल्ला हाउस"
• गिटारिस्ट राजू पांचाल के बेहतरीन गिटार शो को "जॉनी हॉटडॉग"
• मराठी गानों को मसालेदार "उसल पोहा " नाम दिया गया
• कव्वाली सेगमेंट को "करणावत पान " का नाम दिया गया
खुमार के ऑर्गनाइजर, कॉम्पेयर, फॉउंडर और ऑनर बिपिन पंडित ने जाने माने सेलिब्रिटीज की मिमिक्री कर समां बांधे रखा। इंदौर के ही सिंगर स्वरांश पाठक ने उदित नारायण के मशहूर गानों से दर्शकों कोमनोरंजित होने पर मजबूर कर दिया. गुजराती सिंगर रेखा रावल ने लता मंगेशकर के गानों से सबका दिल जीत लिया. इस म्यूजिकल नाईट में लीजेंड सिंगर्स किशोर दा, मन्ना डे, लता मंगेशकर, रफ़ी साहब केगानों के साथ उदित नारायण , सोनू निगम , कुमार सानू जैसे और भी बेहतरीन सिंगर्स के गाने भी सुनने को मिले।
इस दौरान म्यूजिकल कॉन्सर्ट के ऑनलाइन मीडिया पार्टनर ट्रूपल डॉट कॉम को भी सम्मानित किया गया. इस पूरे कार्यक्रम में शोलो-डुएट, क्लासिकल, कव्वाली, नए गाने, और क्षेत्रीय गानों का बेहतरीनमिक्सचर देखने को मिला. पिछले 14 वर्षों से आयोजित हो रहे इस म्यूजिकल इवेंट में देश की कुछ छिपी हुई सिगिंग प्रतिभाओं को इन्दोरियों से खूब प्यार देखने को मिला. मुंबई के कुछ गिने चुने सभागारों से शुरूहुआ खुमार आज एक नेशनल शो बन गया है। यह शो न केवल देश के विभिन्न कोनों में आयोजित हो रहा है बल्कि इसमें परफॉर्म करने वाले कलाकार भी मुंबई, बड़ौदा, अहमदाबाद और इंदौर जैसे अलग अलगशहरों से आ रहे हैं।
बिपिन आर पंडित देश की जानी मानी एडवरटाइजिंग मीडिया कंपनी टीएसी- द एडवरटाइजिंग क्लब के चीफ ऑपरेटिंग अफसर हैं। बिपिन पंडित ने कॉलेज में एडवरटाइजिंग और इवेंट्स की क्लासेज भी दे चुकेहै और करीब 500 स्टूडेंट्स तो इवेंट प्लान सीखा चुके है , यह कंपनी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े इवेंट्स कराने के लिए जानी जाती है। पिछले 22 वर्षों से ऐड क्लब से जुड़े हुए बिपिन पंडित के आश्चर्यजनक काम की प्रशंसाकरते हुए एडवरटाइजिंग और मीडिया इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों ने, उनके बारे में लेख लिखे है। लगातार पिछले पांच वर्षों से बिपिन जी को कैंपेन इंडिया की भारत के 450 सबसे प्रभावशाली विज्ञापन मीडियाऔर मार्केटिंग पेशेवरों की सूची में भी शामिल किया जा रहा है। साल 2013 में बिपिन पंडित ने एक अनोखे कांसेप्ट पर आधारित अपनी कॉफ़ी टेबल बुक भी लॉच की थी। जिसे इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोज़रप्यारेलाल जी ने रिलीज किया था। बिपिन आर पंडित के खुमार कांसेप्ट को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी सराह चुके हैं।
खुमार को एक ऐसे टैलेंट हंट प्लेटफार्म के रूप में भी देखा जा सकता है, जो देश के छोटे-बड़े शहरों से आने वाले प्रतिभावान सिंगर्स को म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करता है।एक दशक से भी लम्बे समय की कड़ी मेहनत के बूते खुमार आज एक ब्रांड के रूप में तब्दील हो चुका है। नेट वैल्यू मीडिया के जनार्दन पांडे द्वारा स्पॉन्सर्ड खुमार 2019 के पीआर पार्टनर 'पीआर 24x7' औरऑनलाइन मीडिया पार्टनर ट्रूपल डॉट कॉम रहे। नेट वैल्यू मीडिया एक प्रमुख विज्ञापन और इवेंट एजेंसी है जो अपने नॉन स्टॉप मोटो के साथ ग्राहकों को दुनिया भर में प्रभावी विज्ञापन और इवेंट प्लानिंग के साथमदद करती है।
0 comments:
Post a Comment