ग्वालियर(Dr.R.S.Rai) @www.rubarunews.com चाइल्ड राइट ऑजर्वेटरी मध्यप्रदेश (CROMP) के निर्देशन में क्लस्टर मीटिंग का आयोजन गोपाल किरण समाज सेवी संस्था व बाल अधिकार फोरम ग्वालियर के तत्वावधान में एन. एस. व्ही. रिसोर्स सेंटर, राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में अनुराग त्रिपाठी कार्यक्रम समन्वयक सीआरओ भोपाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलचंद्र( पूर्व पंच ) सिरोली ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में किशनलाल हिंडोलिया (सदस्य बाल कल्याण समिति) उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य अतिथि अनुराग त्रिपाठी ने सी. आर.सी. के बारे में बताते हुए बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के मुद्दों पर जोर दिया साथ ही संचालित गतिविधियों से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए मुद्दों के समाधान हेतु पैरवी करने की बात कही ताकि मंच के प्रयासों से जिला प्रशासन परिचित रहे। उपस्थित जिला बाल अधिकार मंच के साथियों से अपने जिले में विद्यालय स्तरीय बाल मंच एवं जिला स्तरीय बाल अधिकार मंच गठन कर उनके क्षमता वर्धन के प्रयास किए जावें। प्रत्येक विद्यालय में गठित मंच हेतु मेंटर शिक्षक चुनें। बच्चो के मोबाइल नंबर भी साझा करें।
विशिष्ट अतिथि किशनलाल हिंडोलिया ने कहा कि हमारे विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक जागरूकता के अभाव में बच्चो से संबंधित जे.जे.एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, बाल कल्याण समिति, एवं लैंगिक हिंसा से बालकों के संरक्षण अधिनियम का परिपालन सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है अतः डीसीआरएफ को प्रयास करना चाहिए। जीकेएसएस के सचिव श्रीप्रकाश निमराजे
ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए बच्चों की सुरक्षा और विकास के मुददों पर बात की।
क्लस्टर बैठक का संचालन करते हुए दतिया जिला बाल अधिकार मंच के रामजीशरण राय ने आगामी कलस्टर मीटिंग तय करवाई जिसमे अगस्त में दतिया, सितम्बर में शिवपुरी, अक्टूबर में श्योपुर नवम्बर में मुरैना एव दिसंबर में भिण्ड में कलस्टर मीटिंग आयोजित करने की सहमति बनीं। डीसीआरएफ दतिया से रोहित गुप्ता ने तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम पर जिलों में जुड़े साथियों का उन्मुखीकरण करने की बात कही।ग्वालियर, मुरैना व श्योपुर व शिवपुरी के बाल अधिकार फोरम के जिला संयोजक व सदस्य उपस्थित हुए और अब तक कि गई गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की साथ ही आगामी गतिविधियों की कार्ययोजना बनाई गई।
सभी संस्थानों इसमें अपना पंजीयन करायें ।
~ पहले सप्ताह में अपने DCRF की मीटिंग करने पर सहमति बनीं।
~ दूसरे सप्ताह में कलस्टर मीटिंग।
~ बाकी 15 दिन याने 3, 4, 5वें सप्ताह में अन्य गतिविधि जिसमें CRO द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना आदि।
सभी स्कूल फोरम की मीटिंग शनिवार को करनी हैं~ जिसमें बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के अधिकारों पर चर्चा होगीं।
बैठक में आर.ए. मित्तल, अजयसिंह तोमर, किशनपाल सिंह (मुरैना), लक्ष्मी गर्ग, दीलिप रजक (शिवपुरी), अभिषेक शर्मा, कुनाल खीरे (श्योपुर), हरपालसिंह सेंगर, शैलजा शर्मा, लक्ष्मी सिंह, एडवोकेट अमीन खान, रेखा, उषा, ज्योति जाटव, आदित्य हिंडोलिया, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एव अपने - अपने जिलों की आयोजित विगत व भावी गतिविधियों को सांझा किया गया। बैठक के अंत मे जीकेएसएस की अध्यक्ष जहाँआरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के साथ विद्यालय स्तर पर प्रभावी गतिविधियों के आयोजन करने हेतु विन्दुवार जानकारी दी। उक्त जानकारी श्रीप्रकाश निमराजे ने दी।
0 comments:
Post a Comment