दतिया(Dr.RamjisharanRai) @www.rubarunews.com दतिया जिले में दिनोंदिन दर्द भरी घटनाएं सामने आ रही है। ताजा घटना एक बार फिर दतिया रेलवे ट्रैक की है, जहां रेल की पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मां और बेटी की कटकर मौत हो गई है। घटना कोतवाली क्षेत्र सपा पहाड़ वक्सी हनुमान जी के पास से निकली रेलवे ट्रैक की है। वुधवार की शाम भंडारा खाकर लौट रही माँ एवं वेटी अपने घर की तरफ रेलवे पटरी को पार कर रही थी, तभी उसी समय रेल की पटरी पर ट्रेन के आ जाने से दोनों मां और बेटी ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे एक और दर्दनाक हादसा रेलवे ट्रैक पर घटित हो गया है। दोनों मां और बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जानकारी लगने पर जीआरपी पुलिस एवं कोतवाली पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला मौके पर पहुचे। जानकारी कर ट्रेन में दोनों शवों के फसे होने ट्रेन को रुकवाया गया। महिला और बच्ची के ट्रेन में शवो को बाहर निकलवाये गये। महिला और बेटी के शव को निकालकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। अभी दोनों माँ और वेटी की शिनाख्त नही हो सकी है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment