बून्दी (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com उमंग संस्थान बून्दी द्वारा आयोजित सेल्फी विद दिया कांटेस्ट के एकल व समूह श्रेणी के परिणामों की शुक्रवार शाम घोषणा की गई। सर्वधर्म सद्भाव का एक परिचय देंतें हुए कांटेस्ट में विभिन्न धर्मों के प्रतियोगियों ने भाग लिया।
संयोजक महेश श्रृंगी तथा सांस्कृतिक प्रभारी गणेश कंवर ने बताया कि जहां विशिष्ट सहभागिता अवार्ड हेतु नेपाल की पलक कुलश्रेष्ट तथा कर्नाटक की सिस्टर लोरां पिन्टो का चयन किया गया। वहीं कठोर प्रतिस्पर्धा में पब्लिक ऑपीनियन केटेगरी में सर्वाधिक 1194 मत प्राप्त कर बून्दी की माया तिवारी विजेता बनी तथा इसी केटेगरी में 594 मत पाकर आशि अख्तर उपविजेता रही, कांटेस्ट में निर्णायक मण्ड़ल ने आन्तरिक मूल्यांकन करते हुए व्यक्तिगत केटेगरी में बून्दी की चांदनी वरियानी को विजेता तथा नैंनवां की रूचिका वर्मा को उपविजेता घोषित किया। ग्रुप केटेगरी में दृष्टि सोनू गुरबानी विजेता तथा निधि सोनी उपविजेता के रूप में चयनित हुई। श्रृंगी ने बताया कि कांटेस्ट में आई प्रविष्टियों में बेस्ट 15 सेल्फियों हेतु भीलवाड़ा की सुषमा हाड़ा, कोटा की पूजा गौतम, निधि प्रजापति, सुरभि मेहता, नीतू माहेश्वरी, भोपाल की मणि कुशवाह, बून्दी की रेखा सोलंकी, अंतिमा विजय, रेखा, प्राची सोनी, निकिता शर्मा, श्रेया सोनी, प्रिया दाधीच, योगेश शर्मा तथा शुभांगी श्रृंगी का चयन किया गया हैं।
सचिव कृष्ण कांत राठौर ने बताया कि सांस्कृतिक विविधता को राष्ट्रीय एकता की ओर उन्मुख करने के उद्देश्य से आयोजित कांटेस्ट को व्यापक प्रोत्साहन व जनसहभगिता भी प्राप्त हुई है। संस्थान की अध्यक्ष सविता लौरी ने सभी विजेता और चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया कि इस कांटेस्ट में राजस्थान के विभिन्न जिलों के मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश कर्नाटक, जम्मू कश्मीर के अलावा नेपाल से भी 128 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। निर्णायक मण्डल में लखनऊ की राष्ट्रीय छायाकार शिवांगी मिश्रा, सांस्कृतिक व सोशल फोटोग्राफी विशेषज्ञ कोटा के आकाश गौतम तथा संयोजक चित्रकार महेश श्रृंगी तथा पर्यवेक्षक के रूप में डॉ॰युवराज सिंह तथा सर्वेश तिवारी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। सभी विजेताओं को वीके फिल्मस व संस्थान द्वारा आयोजित भव्य समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment