दतिया(RamjisharanRai) @www.rubarunews.com जिले अपराध कम होने का नाम नही है निरंतर हो रही लूट, हत्या, चोरी, राहजनी आदि बढ़ते ही जा रहे हैं। आज जिला चिकित्सालय में महिला सफाई कर्मचारी की दिन दहाड़े लूट करीब अनीता पत्नी श्रीराम बाल्मीक से दो अज्ञात बाइकर्स ने लगभग एक लाख रुपये के जेवरात और नकदी सहित लूट लिए।
महिला कर्मचारी अनीता पत्नी श्रीराम बाल्मीक निवासी चूनगर फाटक के साथ अज्ञात दो बाइक सवारों ने की लूट। घटना के बाद महिला बेहोसी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई। महिला का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले का है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नही पहुँची ।
0 comments:
Post a Comment