भिण्ड (rubarudesk) @www.rubarunews.com>>मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान मध्यप्रदेश की जिला स्तरीय समन्वय समिति भिण्ड (मध्यप्रदेश) की समीक्षा बैठक श्रीमती भागवंतीबाई शिक्षा प्रसार समिति कार्यालय भिण्ड पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री पहलवानसिंह भदौरिया सचिव सन्त लल्लू दद्दा जन सेवा समिति हमीरापुरा ने की। बैठक में भिण्ड जिले के सभी ब्लाकों से समन्वय समिति सदस्य, सामाजिक प्रतिनिधि, बकील एवं पत्रकार बन्धुओं सहित कुल 22 सदस्य उपस्थित रहे।
सर्व प्रथम मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान के जिला समन्वयक आर. एस. गौर ने mhrc गठन, प्रदेश में मातृ म्रत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, अभियान की रणनीतियां, एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की तदोपरांत आगामी रणनीति बनाने के लिये खुले मंच का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे एडवोकेट शिवभान राठौर ने कहा सबसे अधिक मातृ मृत्यु खून की कमी से होती हैं हम सभी अपने आपने कार्य क्षेत्र मैं एक गांव का चयन करें जहाँ गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व सम्पूर्ण जांच की निगरानी करें और जोखिम वाली महिलाओं को स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से चिन्हित करें ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जासके। अभियान सहयोगी
शशिकांत शर्मा ने मातृत्व योजनाओं की बिस्तार से जानकारी दी और कहा mhrc का उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना हैं ताकि महिलाओं को भेदभाव रहित सेवाएं मिल सके।
अध्यक्षता कर रहे पहलबान सिंह भदौरिया ने प्रजनन स्वास्थ्य को एक ज्वलंत मुद्दा बताया और कहा मातृत्व स्वास्थ्य सेबाओ की निरंतर अनदेखी की जारही हैं। जिस कारण MMR.की दर बढ़ रही हैं इस पर हम सबको सामूहिक रूप से कम करने की जरूरत है।अंत मैं आभार व्यक्त कर बैठक के समापन की घोषणा की गई।
0 comments:
Post a Comment