श्योपुर (rubarudesk) @www.rubarunews.com 15 से 21 वर्ष आयु वर्ग के किशोर व युवाओं के लिए एक प्रकल्प जल्द आकार पाएगा। इस प्रकल्प को "कारवां" नाम दिया गया है। प्रकल्प के आरंभिक चरण में 500 प्रतिभागियों का पंजीयन किया जाएगा। जो वर्ष भर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा को नए आयाम दे सकेंगे। पंजीकृत प्रतिभागियों को कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहन व मार्गदर्शन भी मिलेगा। प्रकल्प के पहले चरण में पंजीयन 15 अगस्त तक कराए जा सकेंगे। प्रकल्प का विधिवत शुभारम्भ सितम्बर माह में किया जाएगा।
कारवां की गतिविधियां और उद्देश्य
कारवां के गठन का उद्देश्य विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है। ताकि मंचों और आयोजनों से जुडी उनकी हिचक समाप्त हो सके। प्रकल्प की ग्रिविधियों में विविध प्रकार की सृजनात्मक स्पर्धाएं शामिल होंगो। इसके अलावा ओपन माइक चेलेंज,ऑनलाइन टिप्स, समूह चर्चा, सेमिनार जैसी गतिविधियां भी शामिल होंगी।
0 comments:
Post a Comment