दतिया (Dr.RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। यदि कमी लगे तो स्कूल में आकर शिक्षकों से पूछे कि कहां कमी है। यह बात ग्राम सिरसा एवं देभई में आयोजित गणवेश एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, पालकों व शिक्षकों से कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। साइकिल मिलने से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने में सुगमता होगी। सरकार का पूरा ध्यान सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। मैं बच्चों से भी कहना चाहूंगा कि वह अन्य गतिविधियों के अलावा पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। शिक्षा में अग्रणी रहने पर जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम में हाईस्कूल की छात्राओं को साइकिल व मिडिल स्कूल की छात्राओं को गणवेश वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरूण कुमार शर्मा पूर्व मंडी अध्यक्ष ने की। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य जयवेन्द्र सिंह परिहार व अषोक शर्मा, जनवेद सिंह कुषवाहा, सरपंच देवेन्द्र यादव, रीतेश शर्मा, केपी यादव रहे।
स्वागत भाषण बीआरसी सेंवढ़ा पुरूशोत्तम पाठक ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को 2300 रूप्ए की साइकिल प्रदान की जा रही है। सभी पालक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे।
विधायक घनशयाम सिंह ग्राम सिरसा के हाईस्कूल में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह परिहार ने की। विशिष्ट अतिथि मुमताज खान, मुन्नालाल सेंगर, सरपंच नबाव सिंह, राजू लठेत, उदयवीर सिंह भदौरिया, नरेन्द्र गंधी, दीपेन्द्र पुरोहित, संतोष चौबे, राजेन्द्र नोनेरिया आदि उपस्थित रहे। यहां 35 छात्र-छात्राओं को साइकिल व 8 छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरण किया गया।
0 comments:
Post a Comment