बूंदी, 5/अगस्त/2019 (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com 'जल शक्ति अभियान के तहत जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला में सोमवार को हिण्डोली कस्बे के पाल बाग पर जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर एवं जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि आमजन भी इस अभियान में सहभागी बने और अपने मोहल्ले एवं आसपास पौधारोपण करें। साथ ही अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी वर्षा ऋतु में एक पौधा लगाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सब को पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होना होगा और अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना होगा, ताकि सूखे की समस्या को दूर किया जा सके।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर ने भी जल एवं पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हिण्डोली प्रधान ममता गुर्जर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, डीएफओ सतीश जैन, उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी, तहसीलदार भावना सिंह , रेंजर विष्णु कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने किया गुढाबांध का अवलोकन
जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने सोमवार को गुढाबांध का अवलोकन किया। उन्होंने बांध की भराव क्षमता व वर्तमान जल स्तर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बांध के गेट एवं पाल का अवलोकन किया और बरसात के दौरान आवश्यक रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी, तहसीलदार भावना साथ रहे।
--------
0 comments:
Post a Comment