भिण्ड27/सितम्बर/2019 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>> राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण भिण्ड जे0के0 वर्मा के आदेशानुसार व
अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड संजय कुमार
द्विवेदी के मार्गदर्शन में 26 सितम्बर .2019 को ग्राम जारी एवं ग्राम वीसलपुरा
जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। उक्त
तीनों शिविरों में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेश शर्मा द्वारा उपस्थित लोगों को
नि:शुल्क विधिक सहायता एवं विधिक सलाह, मीडिएशन, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में भी विस्तृत रूप से
जानकारी दिये जाने के साथ ही साथ शासन की अन्य प्रमुख योजनाओं के बारे में भी
बताया गया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य सूदूर ग्रामों में निवास कर रहे लोगों को
जागरूक करना है। जिससे उनके विभिन्न अधिकारों का हनन न हो। इसके साथ ही उक्त
शिविरों के माध्यम से 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत के
माध्यम से अपने-अपने समस्त प्रकार के प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्त लोगों को
प्रेरित कर लोक अदालत के लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पैरालीगल
वालेंटियर्स नीरज कुमार शर्मा, एवं भूपेन्द्र कंजौलिया आदि
भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment