भिण्ड28/सितम्बर/2019 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>> बरोही थाना क्षेत्र के एनएच-92 पर स्थित नायब पुलिया के आगे एक वाहन चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर
जोरदार टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को
दी गई मौके पर पहुंचकर घायल को स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने
उसकी हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध
मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मोहरसिंह पुत्र रामसिया सगर निवासी दर्पण कॉलोनी ने बताया
कि शुक्रवार शाम 6.45 बजे बाइक प्लेटना से अपने दोस्त नरेश
धोबी निवासी उदोतपुरा के साथ क्षेत्र के भिण्ड-ग्वालियर रोड पर स्थित नायब पुलिया
के आगे वाहन क्र.यूपी75-एटी6058 के
चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी और उसे घायल कर दिया। सडक़ हादसे में दोनों
घायलों की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में
भर्ती कराया गया। वहीं नरेश की हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया। पुलिस
ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया।
0 comments:
Post a Comment