दतिया (Dr.RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> दतिया नगर में हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती बडे़ ही धूमधान से मनाई गई।
सर्वप्रथम समाज बंधुओं द्वारा बडे़ बाजार राम जानकी मंदिर पर भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की गई। वही नगर में चल समारोह निकाला गया। चल समारोह बड़ा बाजार, किला चैक, दारूगर की पुलिया, तिगैलिया, राजगढ़ चैराहा, टाउन हाॅल होते हुये बडा बाजार राम जानकी मंदिर पर समाप्त हुआ। नगर के लोगों द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया।
समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण कुशवाहा, कांग्रेस नेता महेश गुलवानी, प्रवेन्द्र विश्वकर्मा अध्यक्ष, पुरूषोत्तम मोदी जिला उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, नरेन्द्र विश्वकर्मा समाजसेवी, समाजसेवी राजेश विश्वकर्मा, मुलायम विश्वकर्मा समाजसेवी, कमलकिशोर, ओम प्रकाश, टीकम विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, विल्लन विश्वकर्मा, शीतल विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा के साथ ही समाज अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment