भिण्ड30/सितम्बर/2019 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटेसिंह की अध्यक्षता में
राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई मंगलवार कलेक्टर कार्यालय भिण्ड
के सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर ने 57
आवेदको की गंभीर होकर फरियाद सुनी। कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल, सीईओ जिला
पंचायत आरपी भारती, एसडीएम भिण्ड इकबाल मोह मद, डिप्टी कलेक्टर सिद्वार्थ पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी
समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। जनसुनवाई में आए नागरिको से
चर्चा करते हुए कलेक्टर छोटेसिंह ने कहा कि न्यायालय से संबंधित आवेदन न्यायालय के
माध्यम से निराकृत करने की पहल की जाती है। इस दिशा में न्यायालय में लगाए गए
प्रकरण की सुनवाई निर्धारित तारीख को बकील के माध्यम से कराई जा सकती है। उन्होंने
पुलिस से संबंधित आवेदन पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में
जनसुनवाई की जा रही है। वहां से इस आवेदन का निराकरण कराया जाए। जनसुनवाई
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत
बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही
मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के
निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की
पावती उपलब्ध कराई।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment