बून्दी (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com- उमंग संस्थान द्वारा आयोजित करवाई गई "सेल्फी विद् दिया" कांटेस्ट में यशिका सोनी, आशि अख्तर तथा श्वेता मनीष पाटनी विजेता बने। संस्थान द्वारा "सेल्फी विद् दिया" कांटेस्ट का परिणाम आज सांय जारी किया गया।
"सेल्फी विद् दिया" कांटेस्ट के संयोजक महेश श्रृंगी तथा सांस्कृतिक प्रभारी गणेश कंवर ने बताया कि कांटेस्ट पब्लिक आॅपीनियन केटेगरी में सर्वाधिक 15386 मत प्राप्त कर झालावाड़ की यशिका सोनी विजेता बनी तथा 5156 मत पाकर जांजगीर छतीसगढ़ की अर्चना शर्मा उपविजेता बनी, वहीं विशेष सहभागिता हेतु केलीफाॅर्निया, यूएसए की अंजली, लाजू संभवानी तथा दीपाली त्रिका का चयन किया गया। इस बार बालक/बालिका वर्ग में पुणे की अदित्री शर्मा तथा रिद्धिमा जयसिंघानी को सम्मिलित किया गया।
कांटेस्ट में निर्णायक मण्ड़ल ने आन्तरिक मूल्यांकन करते हुए व्यक्तिगत केटेगरी में बून्दी की आशि अख्तर विजेता तथा जयपुर की अंकिता चैहान को उपविजेता तथा ग्रुप केटेगरी में दृष्टि सोनू गुरबानी को विजेता तथा निधि सोनी को उपविजेता के रूप में चयनित किया गया है। श्रृंगी ने बताया कि कांटेस्ट में आई प्रविष्टियों में बेस्ट 10 सेल्फियों हेतु बेंगलुरू की अनुपमा विजय, उदयपुर की स्वाती टेकवानी, भीलवाड़ा की सुषमा हाड़ा, कोटा की अनुराधा धनवन्तरी, बून्दी की इशा शर्मा, साक्षी श्रृंगी, वरिन्दर कौर, श्रीति बाला, अंतिमा विजय, तथा नैंनवां की रूचिका वर्मा का चयन किया गया हैं।
संस्थान की अध्यक्ष सविता लौरी ने सभी विजेता और चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया कि इस कांटेस्ट में राजस्थान के विभिन्न जिलों के मध्य प्रदेश, गुजरात, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छतीसगढ़ के अलावा यूएसए के केलीफाॅर्निया से भी 132 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। निर्णायक मण्डल में मुम्बई की वंदना, कोटा के आकाश शर्मा तथा महेश श्रृंगी तथा पर्यवीक्षक के रूप में सविता लौरी तथा शोभाकंवर सम्मिलित रही।
0 comments:
Post a Comment