भिण्ड24/नवम्बर/2019 (rubarudesk) @www.rubarunews.com >> लहार अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुबका में ग्रामीणों
ने शराब बंदी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवावाहिनी प्रमुख
संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि शराब ही अधिकतम अपराधों की जननी है,अधिकतर
लोग शराब के नशे में अपराध घटित करते है, शराब मुक्त ग्राम से ही स्वस्थ ग्राम का सपना
पूरा होगा, समाज में शराब के कारण विभिन्न अपराध दिन
प्रतिदिन बढ़ रहे है,सडक़ दुर्घटनाओं का मूल कारण भी शराब पी कर वाहन
चलाना होता है। उन्होंने कहा ग्राम की समस्याओं के निदान के लिए ग्रामीणों को
एकजुट रहना
होगा। वह हर समस्या को मुखर रूप से उठाने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होकर सामाजिक
कुरीतियों का मिलकर सामना करना होगा,उन्होंने कहा कि धार्मिक संतो को अपने
अनुयायियों से राजनैतिक नेताओ को अपने कार्यकर्ताओं से शराब छोडऩे के लिए कहना
चाहिए ताकि शराबमुक्त समाज का निर्माण हो। कार्यक्रम में बोलते हुए युवा क्षत्रिय
विकास मंच के अधयक्ष गजराज सिंह चौहान ने शराब मुक्त समाज बनाने के लिए सभी को
प्रयास करने का आह्वान किया। सामाजिक कार्यकर्ता राहुल शर्मा हमीरपुरा ने ग्राम विकास के विभिन्न तरीके बताये। विवेक
नायक एडवोकेट ने भी चौपाल को संबोधित किया। ग्राम डुबका की विभिन्न समस्याओं के
निदान हेतु चौपाल में बीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति का गठन किया गया समिति में
राजबहादुर, विजय बहादुर, सरपंच जगमोहन बघेल, भान
सिंह बघेल, मुंशी सिंह,
रामनरेश कन्हैया लाल, माता
प्रसाद, हरिसिंह,
रामदास सिंह ,फूल
सिंह, अभिलाख सिंह, देव सिंह, बदन
सिंह, केशव सिंह,
बुद्धि सिंह, महाराज
सिंह, कामता सिंह बघेल शामिल हुए चौपाल में बड़ी
संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
0 comments:
Post a Comment